LIVE VIDEO: 'न्याय मांगने पर बिहार में पुलिस ने बरसाईं गोलियां', UP के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी RJD-JDU पर बरसे
Viral Video: गोपालगंज में एक मामले को लेकर ग्रामीण और पुलिस की बीच भिड़ंत हो गई. इस मामले को लेकर यूपी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शनिवार को नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
![LIVE VIDEO: 'न्याय मांगने पर बिहार में पुलिस ने बरसाईं गोलियां', UP के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी RJD-JDU पर बरसे Watch UP BJP MLA Shalabh Mani Tripathi attacks RJD JDU over viral video of Gopalganj LIVE VIDEO: 'न्याय मांगने पर बिहार में पुलिस ने बरसाईं गोलियां', UP के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी RJD-JDU पर बरसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/072f09bca02a56aa9ccf1d706b4290631674908616234624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: गोपालगंज का एक वीडियो (Viral Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प होते दिख रहा है. उपद्रवी पुलिस पर पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं. तो वहीं, पुलिस उन पर फायरिंग करते दिख रही है. दरअसल, जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरे युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल हो गया है. वहीं, इस घटना को लेकर यूपी (UP) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर शनिवार को (Shalabh Mani Tripathi) नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी और जेडीयू ( RJD-JDU) सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया और अब न्याय मांगने वालों पर गोली बरसा रहे.
एक की मौत और दूसरा गोरखपुर रेफर
मामला घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के विवाद में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार है वह इंटरमीडिएट में पढ़ाई करता था. जबकि दूसरा छात्र हरिओम को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
गांव में पत्थरबाजी की हुई घटना
इस घटना के बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव लेकर पहुंची. इसके बाद आक्रोशित ग्राणीण हंगामा करने लगे. मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद आरोपी पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.
तीन पुलिसकर्मी घायल
वहीं, इस घटना में महिला थानाध्यक्ष विशाल आनंद सहित तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं. इस मामले को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की है. डीएम ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)