Watch: बिहार के नालंदा का वीडियो देखें, कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर इश्कबाजी का आरोप लगाया और फिर...
Social Media Viral: मामला नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत का है. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
नालंदा: बिहार के नालंदा से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अराजक तत्व एक शख्स को पीट रहे हैं. वीडियो तीन से चार दिन पहले का बताया जा रहा है. पूरा मामला लहेरी थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत का है. यहां पार्क के पास एक गुमटी में बैठे एक शिक्षक को अराजक तत्वों ने घेर लिया और पिटाई करने लगे. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स गुमटी पर बैठा है. उसे कुछ लोगों ने घेर कर रखा है. बातों-बातों में उसे दौड़ा-दौड़कर वे बेल्ट और डंडे से पिटाई करने लगते हैं. शख्स किसी कोचिंग सेंटर का शिक्षक बताया जा रहा है. शिक्षक पर इश्कबाजी (Flirting) करने का आरोप है. हालांकि शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर शिक्षक को युवकों ने छोड़ दिया. मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाना की पुलिस ने पीटने वाले एक युवक को पकड़ा भी था और थाने ले गई थी.
अराजक तत्व और शिक्षक पर हंटर!वीडियो नालंदा का है जो तीन चार दिन पहले का बताया जा रहा है.अराजक तत्व एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. शिक्षक पर इश्कबाजी करने का आरोप लगाया और फिर बेल्ट और डंडे से पिटाई करने लगे... नालंदा से अमृतेश.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/na7d1Bc2PW
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 25, 2022
यह भी पढ़ें- Mokama By-Election: बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ में VIP की नजर, मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान
दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
शिक्षक बिहारशरीफ के भैंसासुर मोहल्ले में एक कोचिंग में पढ़ाता है. आरोप है कि शिक्षक शादीशुदा है, इसके बावजूद वो पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ अक्सर इश्कबाजी करने के लिए छात्रा के साथ हिरण्य पर्वत घूमने चला आता है. इस घटना को लेकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- President Draupadi Murmu Oath: द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश कुमार