(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: CM नीतीश के कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके का Video आया सामने, देखें कैसे मच गई अफरा-तफरी
सीएम नीतीश के कार्यक्रम के दौरान हुए विस्फोट की घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शख्स पटाखा फेंकता है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं.
पटना: बिहार के नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सभा के दौरान मंगलवार को ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया. जिले के सिलाव में सीएम नीतीश की जनसंवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शख्स ने विस्फोट कर दिया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अविलंब आरोपी को दबोच लिया और उसे अपने साथ थाने लेकर चली गई.
घटना का लाइव वीडियो आया सामने
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास के पटाखा और माचिस बरामद हुआ है. अब सीएम नीतीश के कार्यक्रम के दौरान हुए विस्फोट की घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे शख्स पटाखा फेंकता है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि धमाके के बाद कैसे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है.
सीएम नीतीश की यात्रा में धमाके के वक्त का लाइव विडियो ...... pic.twitter.com/jcLp8LAf2w
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 12, 2022
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने गृह जिला के दौरे पर हैं. निजी कार्यक्रम के तहत वे जिले के अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं और वहां के लोगों और अपने पुराने साथियों से मुलाकात कर उनसे बात कर रहे हैं. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत वे आज सिलाव पहुंचे थे, जहां ये घटना हो गई.
पहले भी मुख्यमंत्री पर हुआ था हमला
बता दें कि सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक की ये पहली घटना नहीं है. बीते महीने बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर एक शख्स ने हमला कर दिया था. शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को दर्शकदीर्घा में मौजूद एक शख्स ने दौड़कर मुक्का मार दिया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि. उक्त शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि वो मानसिक रूप से बीमार है और रांची से उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें -