Watch: जब ललन सिंह ने लोकसभा में कहा- गांव में BSNL का फुल फॉर्म 'भाई साहब नहीं लगेगा' है
मुंगेर सांसद ने कहा, " हम मंत्री से जानना चाहते हैं कि बीएसएनएल की सेवा को बेहतर करने के लिए क्या योजना है, क्योंकि आज बीएसएनएल के जो कस्टमर्स हैं वो प्राइवेट की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं."
![Watch: जब ललन सिंह ने लोकसभा में कहा- गांव में BSNL का फुल फॉर्म 'भाई साहब नहीं लगेगा' है Watch: When Lalan Singh said in Lok Sabha – the full form of BSNL in the village is 'Bhai Saheb Nahi Lagga' Watch: जब ललन सिंह ने लोकसभा में कहा- गांव में BSNL का फुल फॉर्म 'भाई साहब नहीं लगेगा' है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/925b281dc8b84c71f6592654cb094c57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को मुंगेर सांसद और जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बिहार में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की सेवाओं के संबंध में अवगत कराते हुए प्रश्न किया. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से सावल करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा है कि आप टावर को ऑप्टिकल फाइबर के साथ जोड़ रहे हैं. इसकी गति पहले धीमी थी. लेकिन अब ये गति थोड़ी तेजी में आई है. लेकिन इसका जो सबसे बड़ा लाभ है, वो सिर्फ प्राइवेट ऑपरेटर्स ले रहे हैं.
लगातार गिर रही बीएसएनएल की सेवा
केंद्र को आइना दिखाते हुए उन्होंने कहा, " आपके बीएसएनएल का जो नाम है, वो बिहार के गांवों में 'भाई साहब नहीं लगेंगे' हो गया है. बीएसएनएल की जो सेवा है वो लगातार गिर रही है. हम आज तक बीएसएनएल का फोर-जी नहीं यूज कर पाए. आप फाइव-जी में चले गए."
आज लोक सभा में । pic.twitter.com/Vjhv8Ppc5X
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 6, 2022
प्राइवेट की तरफ शिफ्ट कर रहे लोग
मुंगेर सांसद ने कहा, " हम मंत्री से जानना चाहते हैं कि बीएसएनएल की सेवा को बेहतर करने के लिए क्या योजना है, क्योंकि आज बीएसएनएल के जो कस्टमर्स हैं वो प्राइवेट की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं."
सांसद की ओर से पूछे गए सवाल पर केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि सांसद अगर ध्यान देते तो हमने पहले ही कहा है कि भारत में निर्मित फोर जी को बीएसएनएल अभी स्टार्ट कर रहा है. जैसे-जैसे फोर जी रोल आउट होगा वैसे-वैसे बीएसएनएल की सेवा निश्चित तौर पर बेहतर होते चली जाएगी.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)