Watch: नहीं रुक रहा तमंचे पर डिस्को, अब आरा से वायरल हुआ वीडियो, बार-बालाओं के साथ फायरिंग करते नजर आए युवक
वयारल वीडियो जगदीशपुर के हरदिया गांव का बताया जा रहा है. 29 अप्रैल को तिलक समारोह था. यहां बार-बालाओं के नाच का आयोजन किया गया था. पुलिस जांच कर रही है.
![Watch: नहीं रुक रहा तमंचे पर डिस्को, अब आरा से वायरल हुआ वीडियो, बार-बालाओं के साथ फायरिंग करते नजर आए युवक Watch: Youths fired with guns in Tilak ceremony at arrah video viral on social media ann Watch: नहीं रुक रहा तमंचे पर डिस्को, अब आरा से वायरल हुआ वीडियो, बार-बालाओं के साथ फायरिंग करते नजर आए युवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/7702b3d8653a74d8a3c29342951c7ec5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार में तमंचे पर डिस्को थमने का नाम नहीं ले रहा है. शादी समारोह या अन्य समारोह में हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध सख्ती से लागू है उसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर बार-बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को जारी है. मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के हरदिया गांव का है. गांव में 29 अप्रैल को एक तिलक समारोह था जहां खुलेआम हथियार का प्रदर्शन हुआ और फायरिंग भी की गई.
वीडियो में दिख रहा है कि तीन से चार युवक बार-बालाओं के हाथों में तमंचा देकर बिना भय और डर के नाच रहे हैं. युवकों की ओर से फायरिंग भी की गई है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भोजपुरी गानों पर बार–बालाएं तमंचे के साथ ठुमका लगा रही हैं. नाचते-नाचते युवक फायरिंग भी कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. जगदीशपुर पुलिस वीडियो की जांच करा रही है और वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान में जुट गई है.
हम नहीं मानेंगे...! दो वीडियो देखिए, एक आरा और दूसरा समस्तीपुर का है. युवकों की उम्र भी ज्यादा नहीं है... देखिए शादी समारोह में हर्ष फायरिंग और तमंचा का प्रदर्शन पर बेखौफ होकर कैसे जश्न मनाया जा रहा है... आरा से विशाल.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/HSV1NRgvMU
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 2, 2022
यह भी पढ़ें- खेसारी लाल को मिली पत्नी और बेटी से रेप की धमकी, नीतीश कुमार को किया ट्वीट, कहा- मेरे परिवार को कुछ हुआ तो...
फायरिंग में जख्मी हुआ था दूल्हा
बता दें कि 27 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में तिलक समारोह में नाच के दौरान दूल्हे ने तमंचे पर डिस्को के दौरान फायरिंग की थी. फायरिंग की इस घटना में खुद दूल्हा रवि शंकर यादव समेत तीन लोगों को छर्रा लग गया था, जिसमें सभी बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
दूल्हे और उसके दोस्त को पुलिस ने भेजा था जेल
उक्त मामले में भोजपुर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. घटना के तुरंत बाद नगर थाना प्रभारी आरबी चौधरी ने दूल्हा रवि शंकर यादव और उसके दोस्त लल्लू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छपरा में लूट के दौरान युवक की गोली मार कर हत्या, लोगों ने अपराधी को भी पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)