WCDC Bihar Recruitment 2021: डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन
वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन, (WCDC) बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन है. ऐसे करें अप्लाई.
![WCDC Bihar Recruitment 2021: डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन WCDC Bihar Recruitment 2021 for 213 Counsellor posts last date to apply online WCDC Bihar Recruitment 2021: डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/3b23bd9457b054c26995b00660029ef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन, (WCDC) बिहार ने कुछ समय पहले काउंसलर के 213 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. आज यानी 29 अक्टूबर 2021 के बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. अगर किसी कारण से अभी तक आप अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें.
याद रहे डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके लिए आपको डब्ल्यूसीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – wdc.bih.nic.in
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसल पदों पर आवेदन 07 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ था और आज खत्म हो जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 213 पद भरे जाएंगे.
कैसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wdc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – वैकेंसी नंबर 03/2021-22.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर दिए लिंक पर लॉगइन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और फीस का पेमेंट कर दें.
- एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकालकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.
अन्य जानकारियां –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडट के पास फिजियोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हो. इसके साथ ही उसे सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव भी हो.
डब्ल्यूसीडीसी बिहार के काउंसलर पदों पर सेलेक्शन कांट्रैक्ट बेसिस पर होगा. ये कांट्रैक्ट दो सालों का होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)