पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज आरजेडी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की. बैठक में आरजेडी के सभी नवनिर्वाचित और हारे हुए विधायकों ने हिस्सा लिया. समीक्षा बैठक के दौरान संगठन को किस प्रकार मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की गई. हालांकि, आरजेडी इस बैठक पर सियासत शुरू हो गई है.
इसी क्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने आरजेडी पर हमला बोला है. हम पार्टी नेता और प्रवक्ता दानिश ने कहा कि आरजेडी नेता अपने हार की समीक्षा की जगह पंन्द्रह साल में किए कुकर्मों की समीक्षा करें तो उन्हें वास्तविकता का ज्ञान होगा.
दानिश ने कहा कि आरजेडी के पन्द्रह साल के जंगलराज के शासन को जनता अभी तक भूल नहीं पाई है. आज भी आरजेडी शासन का नाम लेते ही लोगों के मनों में सिहरन होने लगती है.
उन्होंने कहा आरजेडी जितनी बार समीक्षा बैठक कर ले, बिहार की जनता ने आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की समीक्षा कर ली है. जनता ने अपना निर्णय दिया 2020 चुनाव में अपने आप को नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाकर सुरक्षित कर लिया. आरजेडी की समीक्षा बैठक में पार्टी की संस्कृति, आरजेडी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह और अपने दल के वरिष्ठ नेताओं को कैसे-कैसे शब्दों से सम्मानित करती है यह भी बिहार की जनता ने देखा है, इसकी भी समीक्षा होनी चाहिए.