Bihar Weather Today 23 August 2024: बिहार में आज (23 अगस्त) सभी जिलों में झमाझम बारिश के संकेत हैं जबकि 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. ऐसे में अगर आज घर से निकल रहे हैं तो जरा अलर्ट हो जाएं क्योंकि वज्रपात की भी संभावना है. आज खासकर दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में मॉनसून ज्यादा सक्रिय रहेगा. शुक्रवार की सुबह से ही मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जा रही है. मौसम विभाग ने आज अल सुबह से 20 जिलों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.


जिन 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजधानी पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में आज सुबह 5:24 से 9 बजे तक के बीच वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. वहीं औरंगाबाद, खगड़िया, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बक्सर, कैमूर, रोहतास के लिए शुक्रवार तड़के रिपोर्ट जारी की गई और बताया गया कि सुबह 7 बजे तक वर्षा की संभावना है. 


बिहार के इन 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना


वहीं बीते गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आज शुक्रवार को 11 जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. इन 11 जिलों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं. बिहार में मॉनसून की सक्रियता कल शनिवार तक बने रहने की संभावना है. रविवार (25 अगस्त) से लगातार अगले पांच दिनों तक मॉनसून की बेरुखी देखने को मिलेगी. मॉनसून के कमजोर होने के संकेत हैं.


बीते गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में 126.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है. गुरुवार को राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. पटना में 0.8 डिग्री की गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीतामढ़ी में सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना AIIMS के सिक्योरिटी अफसर पर चली गोली, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई का आया नाम