Bihar Weather Alert: शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश की चेतावनी, 18 जिलों में आज वज्रपात की संभावना
Weather News: रविवार को सबसे अधिक किशनगंज में 14.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सबसे कम तापमान सहरसा में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. देखें आज आपके जिले में मौसम कैसा रहेगा.
Weather Forecast 27 June 2022: बिहार के सभी जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं. किसी जिले में मध्यम स्तर की तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है. आज उत्तर बिहार के चार जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भारी वर्षा की चेतावनी है. साथ ही 18 जिलों में वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर इन जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. रविवार को बिहार के मात्र सात जिलों में वर्षा हुई.
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के जिन 18 जिलों में वज्रपात और मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. इन जिलों के सभी इलाकों में वर्षा होने के साथ वज्रपात गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला
वहीं उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा के अधिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के 13 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और बिजली चमकने के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात गिरने की संभावना है. इन जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया शामिल हैं.
किशनगंज में सबसे अधिक बारिश
रविवार को सबसे अधिक किशनगंज में 14.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पूर्णिया, कटिहार, अररिया, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. बीते रविवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरे स्थान पर औरंगाबाद रहा जहां 37.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पटना, गया समेत सभी जिलों में औसतन तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम तापमान सहरसा में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार पूरे बिहार में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान में बने चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दक्षिणी ओडिशा होते हुए समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर से मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है जिसके प्रभाव से अभी पूरे बिहार में वर्षा के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक को सोनू सूद से मदद मांगना भारी पड़ा, साइबर ठगों ने खाली कर दिया अकाउंट, पढ़ें पूरी खबर