Bihar Weather Update: बिहार में ठंड की दस्तक, बीते 24 घंटे में पटना समेत सात शहरों के तापमान में रही काफी गिरावट
Weather News: सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं खगड़िया सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा.
पटना : बिहार के मौसम (Bihar Weather Update) में तेजी के साथ बदलाव जारी है. प्रदेश से मानसून की वापसी हो गई. मानसून प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम वापस लौट चुका है. हालांकि दिन में मौसम गर्म रहता, लेकिन धीरे-धीरे शाम होते ही ठंड होने लग जाती है. इसके कारण अचानक ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा. अक्टूबर का महीना है और अब ठंड की वापसी होने वाली है. धीरे-धीरे ठंड आहट देने लगी है. इन दिनों राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है, लेकिन सूर्यास्त के बाद तापमान 26 से 27 के आसपास पहुंच जा रहा. पटना समेत सात शहरों के तापमान में काफी गिरावट रही है.
खगड़िया सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा
वहीं बीते 24 घंटे में खगड़िया सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा. वहां का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सोमवार को समस्तीपुर राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. शहर में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि देख जाए तो दिन के वक्त काफी गर्मी रहती है, लेकिन जैसे जैसे शाम होती है पारा बहुत नीचे आने लग जाता है. मौसम में बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट के संकेत मिलने लगा है.
इन शहरों के तापमान में रही गिरावट
बता दें कि बीते 24 घंटे में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दरभंगा, पटना, सिवान, गया, सिवान, रोहतास, सबौर और वाल्मीकि नगर में दर्ज की गई. ठंड की आहट ने मानसून को पूरी तरह विदा कर दिया है. पटना सहित राज्य के अन्य इलाकों में हल्का कोहरा और ठंड पड़ने लगी है. वहीं शाम ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही.मौसम के मद्देनजर और बार बार हो रहे तापमान में गिरावट और इजाफे को लेकर लोगों कों सतर्क रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में उनको स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना है. नवंबर से ठंड आ जाती है. दिन में हालांकि धूप रहती है लेकिन, शाम होते ही तापमान में भारी गिरावट होने लग जाती है.
यह भी पढ़ें- Festival Special Train: छठ-दिवाली पर बिहार के लिए 12 और पूजा स्पेशल ट्रेनें, 22 अक्टूबर से शुरू, देखें लिस्ट