Bihar Monsoon 2022: बिहार के 4 जिलों में मानसून ने दी दस्तक, एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में होगी बारिश, यहां देखें अपडेट्स
Bihar Weather: मासिक मानसून पूर्वानुमान के अनुसार जून में बिहार के तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. पढ़ें क्या कहता है मौसम विभाग.
![Bihar Monsoon 2022: बिहार के 4 जिलों में मानसून ने दी दस्तक, एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में होगी बारिश, यहां देखें अपडेट्स Weather Forecast 14 June 2022 Monsoon Started in Four districts Kishanganj Purnia Araria and Supaul of Bihar There will be rain in entire Bihar in one to two days ann Bihar Monsoon 2022: बिहार के 4 जिलों में मानसून ने दी दस्तक, एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में होगी बारिश, यहां देखें अपडेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/8e913c8ca59c0c579b7cbb7a25947e47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Today 14 June 2022: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) की शुरुआत हो चुकी है. बीते सोमवार की शाम बिहार के उत्तर पूर्व के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल से मानसून की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार 15 से 17 जून तक पूरे बिहार में मानसून दस्तक दे देगी. मासिक मानसून पूर्वानुमान के अनुसार जून में बिहार के तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
आज बिहार के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा शामिल हैं. बीते सोमवार को बिहार के नौ जिलों में वर्षा हुई है. अररिया के फारबिसगंज में 54.5 और किशनगंज में 52.8 मिलीमीटर की वर्षा हुई है. पूर्णिया और सुपौल में मध्यम वर्षा हुई है. दक्षिणी बिहार के गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और अरवल में दिन में तपिश वाली गर्मी रही लेकिन शाम तक इन सभी जिलों के कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई और काले बादल छाए रहे.
आज पांच जिलों में लू वाली स्थिति
बिहार के दक्षिणी इलाकों के 14 जिलों में आज भी तपिश वाली गर्मी रहेगी तो वहीं पांच जिलों में लू चलने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद और गया में लू चलने की संभावना है. दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, नवादा, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा और शेखपुरा में 40 से 46 डिग्री तक तापमान रहने की संभावना है.
सोमवार को कैसा रहा मौसम?
सोमवार को दक्षिण बिहार एवं दक्षिण पूर्व बिहार की राजधानी पटना समेत 12 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा. वहीं सात जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे और इन जिलों में कई जगहों पर लू भी चले. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 46.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रोहतास के डेहरी और गया में 44.6 तो औरंगाबाद में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. नवादा में 43.9, शेखपुरा में 43.2, नालंदा के हरनौत में 42.9, पटना में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जमुई, बांका, वैशाली और सिवान के जीरादेई में 40 डिग्री के पार तापमान रहा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)