बिहार में और लुढ़केगा पारा, 12 जिलों में आज घना कुहासा, कड़ाके की ठंड पर IMD का अलर्ट जारी
Bihar Weather Forecast: 24 घंटे में सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के सभी जिलों में एक से डेढ़ डिग्री न्यूनतम तापमान गिरा है.
Bihar Weather News: बिहार में चार दिनों के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं. कुछ जगहों पर वर्षा तो कई जिलों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़क चुका है. आज (मंगलवार) पूर्वी इलाकों में घने कुहासे की चेतावनी दी गई है. एक सप्ताह से राज्य के तापमान में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो रहा था. ऐसी संभावना है कि बहुत अधिक नहीं लेकिन 28 दिसंबर से ठंड में काफी वृद्धि हो जाएगी.
सोमवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 1.1 डिग्री तापमान गिरा है. बीते रविवार की रिपोर्ट के अनुसार रोहतास और समस्तीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि सोमवार की रिपोर्ट में सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 7.4 डिग्री रहा. पटना में 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
23.9 डिग्री रहा राजधानी पटना का अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान भी कुछ कम हुआ है. रविवार को सबसे अधिक फारबिसगंज में 29.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था तो सोमवार को सबसे अधिक सीतामढ़ी में 28.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. एक डिग्री की गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को राज्य का अधिकतम औसत तापमान 24 डिग्री के करीब रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास रहा.
जमुई समेत इन जिलों में आज घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि आज (मंगलवार) राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है. आज राज्य के पूर्वी इलाकों के 12 जिलों में सुबह के समय घना कुहासा छाया रहेगा. इन 12 जिलों में बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं.
कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 27 दिसंबर से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रूप पश्चिमी हिमालय एवं आसपास के मैदानी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे बिहार में शीतलहर बढ़ने की संभावना है. 28 और 29 दिसंबर को रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी वर्षा का भी पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नए साल से पहले पटना विश्विद्यालय को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात, मिलेगी 100 करोड़ रुपये की राशि