Bihar Weather: नवरात्रि के पहले दिन कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी, बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: प्रदेश में मानसून कमजोर हुआ है लेकिन वापसी अभी नहीं हुई है. हर साल अक्टूबर में होने वाली वर्षा के मुकाबले इस साल वर्षा 30 से 40 फीसद अधिक होने का पूर्वानुमान है.
Weather News 03 October 2024: प्रदेश में मानसून अभी कमजोर है, लेकिन उत्तर बिहार के कुछ-कुछ जिलों में वर्षा हो रही है तो दक्षिण बिहार में मौसम ठीक है. आज गुरुवार को राज्य के किसी भी जिले में बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. हालांकि इसके अलावा प्रदेश के अन्य 33 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की या कहीं-कहीं बूंदाबांदी एवं एक-दो जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. आज नवरात्रि का पहला दिन भी है. जानिए बिहार का मौसम कैसा रहने वाला है.
पटना मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज कुछ जिलों में सिर्फ बादल छाए रह सकते हैं. तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि मानसून की अवधि खत्म हो गई है, लेकिन इसकी वापसी अभी बिहार से नहीं हुई है. ऐसे तो अक्टूबर में 28 से 32 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान रहता है, लेकिन इस साल यह 34 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है. हर साल अक्टूबर में होने वाली वर्षा के मुकाबले इस साल अक्टूबर में वर्षा 30 से 40 फीसद अधिक होने का पूर्वानुमान है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष दशहरा पूजा के बीच कई जिलों में वर्षा हो सकती है.
24 घंटे के अंदर कहां कितनी बारिश हुई?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व असम के आसपास समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज मानसून कमजोर रहने वाला है. बीते बुधवार (02 अक्टूबर) की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कुछ जगहों पर मध्यम से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक पटना के अथमलगोला में 19.6 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.
वहीं गया में 9.8 मिलीमीटर, नालंदा में 8.2, जमुई में 4.4, लखीसराय में 4.4, किशनगंज में 4.2, बांका में 3, औरंगाबाद में 2.4, भोजपुर में 1.6, वैशाली में 1.02, शेखपुरा में 1, बक्सर में 1, मुंगेर में 0.5 और कटिहार में 0.5 मिलीमीटर के साथ बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई है. पटना और लखीसराय में बुधवार की दोपहर के बाद भी हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
बुधवार को राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं रहा. राजधानी पटना में 0.6 डिग्री पारा गिरने के साथ अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 33.2 डिग्री रहा. सबसे कम किशनगंज में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य का औसत तापमान 34 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- Fake IPS Mithilesh Manjhi: शातिर खिलाड़ी निकला फर्जी IPS मिथिलेश मांझी! पलट गया मामला, अब पुलिस पीट रही माथा