Bihar Weather Today: बिहार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज से बारिश से राहत, पटना समेत प्रमुख शहरों का तापमान देखें
Weather Alert: 26 जनवरी को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में आसमान साफ रहेगा. सुबह में हल्का कोहरा हो सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साफ हो जाएगा.
![Bihar Weather Today: बिहार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज से बारिश से राहत, पटना समेत प्रमुख शहरों का तापमान देखें Weather forecast Meteorological Department Bihar, relief from rain, see weather of Patna, Bhagalpur, Gaya, Muzaffarpur and Purnia ann Bihar Weather Today: बिहार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज से बारिश से राहत, पटना समेत प्रमुख शहरों का तापमान देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/c9c2bed306f9df53135932dfe67e9072_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather News: बिहार के मौसम और तापमान में बदलाव जारी है. कनकनी जैसी ठंड नहीं है और वहीं लोगों को आज से बारिश से भी राहत मिलने वाली है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में दो दिनों से हो रही बारिश से मंगलवार को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. हालांकि आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकता है. सोमवार को शेरघाटी में 16.2 मिलीमीटर, गया में 7.4, बोधगया में 13.4, झाझा में 12.2 एवं नवादा में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि 26 जनवरी को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में आसमान साफ रहेगा. सुबह में हल्का कोहरा हो सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साफ हो जाएगा. सोमवार को छपरा राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें- 'माई-बाबू के कर्जा...', आपने सुना क्या बक्सर की शिवानी का गाना, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है VIRAL
पटना में कैसा रहा मौसम?
राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो सोमवार को बादल छाए रहे. लोगों को ठंड का अहसास होता रहा. दोपहर में गुनगुनी धूप निकली. शाम होते ही शहर में फिर काफी ठंड बढ़ गई. रात में हर दिन की तरह तापमान में गिरावट आई. अन्य जिलों में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मौसम रहा.
प्रमुख शहरों में आज का तापमान
पटना में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. दोपहर में हल्की गुनगुनी धूप निकलेगी. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 13 है.
वहीं, मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 13 है. गया में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 तक जाने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- बिहार में शराब पीने के बाद भी नहीं जाना पड़ेगा जेल! शराबबंदी में संशोधन पर एक्साइज कमिश्नर का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)