(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Monsoon Update: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून हुआ सक्रिय, प्रदेश के 6 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: टना का तापमान मंगलवार को 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दो जिले औरंगाबाद और अरवल में हीट वेव की स्थिति रही. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम.
Bihar Weather News 26 June 2024: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. आज बुधवार (26 जून) को राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहने के संकेत हैं. उत्तर बिहार में अधिक वर्षा तो दक्षिण बिहार में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों के तापमान में भी गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बिहार से गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में बहुत ज्यादा भारी बारिश के संकेत हैं. मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं मधुबनी, सुपौल और गोपालगंज में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
किसी भी जिले में हीट वेव की चेतावनी नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरी भाग के अधिसंख्य जिलों में आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में वर्षा और मेघ गर्जन की संभावना है. आज दक्षिण बिहार के भी सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के एक दो जगह पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. आज किसी भी जिले में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह से भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले में येलो अलर्ट जारी है. वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. बीते सोमवार और मंगलवार के बीच पटना सहित कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक सीतामढ़ी में 74.6 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है.
वहीं बक्सर में 47.5 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण में 45.4, पश्चिम चंपारण में 32.4, सीवान में 28.4, राजधानी पटना में 18.02 मिलीमीटर वर्षा हुआ है. मुजफ्फरपुर, किशनगंज, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, सुपौल, अररिया, सारण, भागलपुर, जमुई, बेगूसराय, समस्तीपुर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद और बांका जिले में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हुई है.
पटना का तापमान मंगलवार को 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दो जिले औरंगाबाद और अरवल में हीट वेव की स्थिति रही. चार जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 41.5 डिग्री रहा. रोहतास के डेहरी में 40.5, गया में 40.3 और अरवल में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar IAS Transfer Posting: पटना के जिलाधिकारी समेत 6 आईएएस का तबादला, चंद्रशेखर सिंह फिर बने DM, देखें लिस्ट