Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो जगहों पर ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है. इसी तरह की स्थिति 13 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दरअसल, पूर्वी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के अगले दो दिनों में सक्रिय होने के आसार हैं. नतीजतन प्रदेश के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भाग में बिजली चमकने, ओला गिरने और बारिश का पूर्वानुमान है.
दोपहर के बाद ठंड में बढ़ोतरी
बता दें कि बीते दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड झेलने के बाद शनिवार को राज्यवासियों को सुबह धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, दोपहर बाद बादल छाने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो प्रदेश में पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किमी ऊपर बना है. इस वजह से दिन और रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
ध्यान देने वाली बात है कि शनिवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं, 27.0 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 12 से 14 तो अधिकतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, वाल्मीकि नगर में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पटनावासियों को ठंड से राहत
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी के तापमान में अंतर देखने को मिला. पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो ज्यादा 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम में सामान्य से पांच अधिक 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया के न्यूनतम तापमान को सामान्य से चार अधिक 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें -