Bihar Weather Report: पटना समेत कई जिलों में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में फिर तेज वर्षा के आसार
Rain in Bihar: राजधानी पटना में 8.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. पढ़ें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम.
Weather and Monsoon in Bihar: गुरुवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी में 8.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई तो वहीं भोजपुर के संदेश में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके साथ ही तापमान में देर शाम थोड़ी गिरावट आई और उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने गुरुवार को पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, भोजपुर, वैशाली, बेगूसराय और सारण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार थे.
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) ने 48 घंटे बाद राज्य के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. गुरुवार को बारिश के बाद कई जिलों के गिरावट आई है.
गुरुवार को कहां-कहां हुई बारिश?
पटना में 8.6, भोजपुर के चरपोखरी में तीन, सुपौल के निर्मली में 2.5, किशनगंज में 2.5, भभुआ में 2.4, बांका में 2.2, झाझा में 1.8, बक्सर के इटहरी में 1.4, अरवल में 1.2, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में एक, डेहरी में 0.8, पूर्णिया में 0.8 और शेखपुरा के अरियारी में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम?
मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) जैसलमेर, कोटा, सागर, जबलपुर, पेंड्रारोड उत्तरी ओडिशा क्षेत्र में बने कम दबाव का क्षेत्र होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी होते हुए गुजर रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 24 घंटे के दौरान उत्तरी भाग और दक्षिण पूर्व भागों में हल्की वर्षा हो सकती है. इसके अलावा शेष भागों का मौसम शुष्क रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: पटना SSP ने PFI की ट्रेनिंग को संघ से जोड़ा, कहा- RSS की शाखा की तरह दे रहे थे प्रशिक्षण