Bihar Weather Update: बिहार में अभी दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी पूरी तरह नहीं हुई है. कई जिलों में अभी भी बादल बन रहे हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी पुरवा हवा चल रही है और बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है. इसके प्रभाव से कई जिलों में बादल बन रहे हैं. 12 अक्टूबर यानी विजयादशमी से पछुआ हवा चलने की संभावना है. इससे पूरे राज्य का मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि दुर्गा पूजा के बीच आज (10 अक्टूबर) गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना है.


आज कहां-कहां हो सकती है बारिश? (Rain Today in Bihar)


अगर आज दुर्गा पूजा पर घूमने के लिए निकलने की सोच रहे हैं तो एक बार मौसम का ताजा हाल जान लें. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. कुछ जगहों पर बादल बने रहने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. इनमें भागलपुर, मुंगेर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और समस्तीपुर शामिल है. इन जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज होने का पूर्वानुमान है.


बीते 24 घंटे में कैसा रहा प्रदेश का मौसम?


पटना मौसम विभाग की ओर से बुधवार की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटे में राजधानी पटना सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. 49.2 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक वर्षा बेगूसराय में हुई है. वहीं बांका में 24.8, नवादा में 20.8, जमुई में 18.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. लखीसराय में 14.2, समस्तीपुर में 4.4, भागलपुर में 3.4, मुंगेर में 2.2 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा बुधवार की दोपहर के बाद से पटना, भोजपुर, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, सहरसा, खगड़िया, सारण, बक्सर और दरभंगा जिले में भी हल्की से मध्यम स्तर  की वर्षा दर्ज की गई है.


बिहार में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है लेकिन उससे तापमान पर विशेष असर नहीं दिख रहा है. पटना में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक समस्तीपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे कम अधिक अधिकतम तापमान सहरसा में 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान बुधवार को 33 से 34 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Durga Puja 2024: महासप्तमी पर पूजा पंडालों में खुला पट, दर्शन के लिए पहुंचे CM नीतीश कुमार