Weather Today 01 June 2022: प्रदेश के 12 जिलों में आज छिटपुट बारिश हो सकती है जबकि बाकी जगहों पर लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहेगा. सात जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान 38 से 42 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे आने वाले समय में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है. आपकी थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की मानें तो बिहार के पूर्वी भाग और दक्षिण पूर्वी भाग में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.


बिहार के जिन 12 जिलों में बारिश होने के आसार हैं उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल है. मंगलवार को 10 जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक मधुबनी  जिले के मधवापुर में 8.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किसनगंज में हल्की वर्षा हुई. इस दौरान कई जगहों पर काले बादल छाए रहे.


इन जिलों में लोगों को सताएगी गर्मी


सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं बिहार के बाकी सभी जिलों में तापमान 36 से 42 डिग्री जा सकता है. दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.


इस कारण हो रहा मौसम में बदलाव


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तरी बांग्लादेश तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार से होकर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रहा है.


एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र भी झारखंड एवं उसके के आसपास के क्षेत्र में समुंदर तल से 1.5 किलोमीटर पर स्थित है जिसके प्रभाव से आज बिहार के पूर्वी भाग और दक्षिण पूर्वी भाग में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें- 


Pandav Gang: पांडव सेना के आपसी गैंगवार में अब तक 9 लोगों की हत्या, 35 दिनों में पूर्व MLA के चार परिजनों की गई जान


Bihar Politics: आरजेडी में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिला 'अधिकार