Weather News 9 August 2023: मौसम विभाग की ओर से उत्तर बिहार के कई जिलों में आज (9 अगस्त) मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की चेतावनी दी गई है. नौ जिलों में भारी वर्षा के संकेत हैं. इन जिलों में सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग की ओर से बुधवार की सुबह 5:47 बजे से लेकर 8:47 बजे के बीच प्रदेश के 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई. बताया गया कि अरवल, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पटना, भोजपुर और सारण जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
सबसे अधिक पूर्णिया में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर के बीच सबसे अधिक पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 171.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जिले के जलालगढ़ में 170.2 मिलीमीटर और बनमनखी में 142.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. अररिया के रानीगंज में 164.2 मिलीमीटर, अररिया शहरी क्षेत्र में 158.5, फारबिसगंज में 135, नरपतगंज में 122 मिलीमीटर, कटिहार जिले के कदवा में 125.8 मिलीमीटर, सुपौल के निर्मली में 121 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. अन्य कई जिलों में भी बारिश हुई है.
बारिश से बदला प्रदेश का मौसम
बिहार में हो रही बारिश के चलते प्रदेश का मौसम बदल सा गया है. मंगलवार को राजधानी पटना में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तो हुई लेकिन अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री ही रहा. सबसे अधिक तापमान किशनगंज और मोतिहारी में 33 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान पूर्णिया जिले में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहा.