Bihar Weather AQI Update: दिवाली से पहले और बाद में कैसा रहेगा बिहार का मौसम? पटना सहित इन जिलों में हवा खराब
Weather News: राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास है. 48 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी होने का पूर्वानुमान है.
![Bihar Weather AQI Update: दिवाली से पहले और बाद में कैसा रहेगा बिहार का मौसम? पटना सहित इन जिलों में हवा खराब Weather Update AQI Today Temperature in Bihar Will Fall From Diwali 2023 Air Quality Bad of 7 Districts Including Patna ANN Bihar Weather AQI Update: दिवाली से पहले और बाद में कैसा रहेगा बिहार का मौसम? पटना सहित इन जिलों में हवा खराब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/3298583839f831e08e39b509b1d522a81699582749172169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. दिवाली के दिन से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार रोहतास, भभुआ, बक्सर, औरंगाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर एवं भागलपुर में शुक्रवार (10 नवंबर) और शनिवार (11 नवंबर) तक न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. वहीं दीपावली के दिन (12 नवंबर) से इन जिलों के साथ-साथ राज्य के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. अधिकतम तापमान में भी कुछ गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
14 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (09 नवंबर) को सबसे कम तापमान किशनगंज में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में औसत न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच रहा. इसके साथ ही हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा पूर्णिया में दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास देखा जा रहा है. 0.1 से 0.2 डिग्री के बीच कम हो रहा है.
गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पूरे राज्य में सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी जिले के पुपरी में 32.3 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान 29 से एक 30 डिग्री के बीच रहा.
इन कारणों से होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग पटना के अनुसार राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव के कारण आज शुक्रवार से राज्य के अधिकतर जिलों में सुबह के समय धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे जिलों में और हिमालय की तलहटी के कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी होने का पूर्वानुमान है.
कुल 13 जिलों की हवा हुई खराब
तापमान में गिरावट के साथ दीपावली के पहले से राज्य की हवा भी खराब होने लगी है. शुक्रवार सुबह 5:00 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के सात जिलों की हवा बहुत ज्यादा खराब स्थिति में रही. इन जिलों को रेड अलर्ट बताया गया है. सबसे अधिक पूर्णिया जिले में 388 एक्यूआई (AQI) रहा. दूसरे नंबर पर राजधानी पटना है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 रहा. इसके अलावा छपरा में 343, मोतिहारी में 341, कटिहार में 326, समस्तीपुर में 316, मुजफ्फरपुर में 311 रहा. इसके अलावा भी छह जिलों की हवा खराब रही. इनमें गया, भागलपुर, किशनगंज, हाजीपुर, सहरसा और आरा शामिल हैं. यहां 200 से 300 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है जो खराब स्थिति का संकेत है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर लेना है सोना-चांदी? पटना में होने वाला है 50 करोड़ तक का कारोबार, कई जगह ऑफर तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)