(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather: 16 जिलों में भारी बारिश, दक्षिण बिहार में वज्रपात का अलर्ट, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम? जानें
Bihar Weather Today: सबसे अधिक तापमान गुरुवार को सीवान में 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Bihar Weather News 5 July 2024: बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार सभी जिलों में हल्की या भारी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. आज शुक्रवार (05 जुलाई) को भी राज्य के सभी जिलों में हल्की, मध्यम या कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. उत्तर बिहार के 16 जिलों में भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में सुबह से ही बारिश की संभावना है.
प्रदेश के जिन 16 जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं उनमें सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं अररिया में बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और सुपौल जिले में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. इसके अलावा आज दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम स्तर तक वर्षा और वज्रपात की संभावना भी बन रही है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर और मुंगेर में वज्रपात की संभावना है.
पटना सहित 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज (शुक्रवार) अल सुबह से ही पटना सहित राज्य के 21 जिलों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पटना के अलावा वैशाली, जमुई, अररिया, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, मधुबनी, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, नालंदा और दरभंगा शामिल है. इन जिलों में सुबह से हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.
सबसे अधिक तापमान गुरुवार को सीवान में 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के अधिसंख्य जिलों में 30 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को सबसे अधिक वर्षा वैशाली में 95.2 मिलीमीटर हुई है. नालंदा में 87.02, शेखपुरा में 71.6, सीवान में 71, भभुआ में 70, बक्सर में 69.8, बांका में 68.6, मुंगेर में 66.5 और पटना में 65.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. अन्य जिलों में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: अल्पसंख्यकों का कैसे होगा भला? प्रशांत किशोर ने बताया खास फॉर्मूला