Bihar Weather Today: बिहार में बारिश को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार को प्रदेश में मानसून कमजोर रहा लेकिन आज सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. वहीं कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. आज राज्य के पांच जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें नवादा, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल है.


राजधानी पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. वैसे दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ  वर्षा होने की संभावना है. वहीं सारण, गोपालगंज और मोतिहारी में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, कैमूर, रोहतास, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर और औरंगाबाद शामिल है.


नहीं हुई बिहार के किसी जिले में भारी बारिश


बीते रविवार को राज्य का मानसून कमजोर रहा. किसी भी जिले में भारी वर्षा नहीं हुई. पटना सहित कई जिलों में कड़ी धूप रही. हालांकि तापमान में विशेष बदलाव नहीं दिखा. सबसे अधिक वर्षा रोहतास में 35.5 मिलीमीटर हुई है. वहीं गया में 26.4, बेगूसराय में 22.2, भोजपुर में 21.2, समस्तीपुर मे 21.02, औरंगाबाद में 19.2, बक्सर में 18.8, बांका में 16.8 और जमुई में 16.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. 


35 डिग्री के करीब रहा बिहार का औसत तापमान


इसके अलावा नवादा, सीवान, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हल्की वर्षा हुई है. रविवार को राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर और बांका में 33 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को बिहार का औसत तापमान 35 डिग्री  के करीब रहा.


यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी जीडीपी और विकास मॉडल पर...', नेता प्रतिपक्ष पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल