Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों में गर्मी से लोगों का हाल अभी से बेहाल होने लगा है. वजह है कि पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है. शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक शेखपुरा जिले में 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा खगड़िया में 36.3 डिग्री और बांका में 36.1 डिग्री तापमान रहा. 


औरंगाबाद में 35.8 और गया में 35.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 3 से 4 डिग्री ऊपर है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज (शनिवार) भी राज्य में खास कर दक्षिण बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में एक से दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. पिछले तीन से चार दिनों के दौरान बिहार के ज्यादातर जिलों में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सामान्य से अधिक है.


इस बार लोगों को सताने वाली है गर्मी


बिहार में मौसम बदल रहा है. अभी शुरुआत है लेकिन जिस तरह से पारा बढ़ने लगा है उससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि इस बार लोगों को गर्मी सताने वाली है. अभी से ही कई जिलों में तापमान चढ़ने लगा है और वो सामान्य से ऊपर है. बीते शुक्रवार को राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को कुछ-कुछ जिलों में हल्की वृद्धि हुई है. 


राजधानी पटना में 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. गुरुवार की अपेक्षा तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि रही. सबसे कम तापमान बांका में 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि रविवार (16 मार्च, 2025) या सोमवार (17 मार्च, 2025) को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.


बिहार में कहां-कहां बारिश की संभावना?


पश्चिमी भागों के पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी जारी है. इसका मिलाजुला असर बिहार में दिख सकता है. शनिवार को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, कैमूर और बक्सर में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है. इसका मिलाजुला प्रभाव राज्य के अन्य जिलों में भी रहेगा. इसकी वजह से हवा के प्रवाह में तो थोड़ी वृद्धि होगी जिसकी वजह से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन दोपहर में गर्मी बरकरार रहेगी.


यह भी पढ़ें- बिहार: होली खेलकर घर पहुंचे युवक को बाहर बुलाया... फिर मारी गोली, PMCH रेफर, क्या है मामला?