Weather Report: मार्च का महीना शुरू हो गया है और बिहार में गर्मी का असर भी दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत समेत देश के कई हिस्सों में मार्च से मई के बीच प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है. गर्म हवाएं भी चल सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई है. मंगलवार को राजधानी पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतर और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है. लगभग जिलों में धूप निकली तो लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. प्रदेश के उत्तर भागों के अधिसंख्य जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दक्षिण भाग में यह 32 से 34 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री गया में दर्ज किया गया.
32.9 डिग्री रहा पटना का अधिकतम तापमान
पटना का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 30.2 और औसत न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को सुपौल, वाल्मीकि नगर और किशनगंज के साथ फारबिसगंज के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
अभी कैसा रहने वाला है बिहार का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी. पछुआ हवा के चलते न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. मौसम विज्ञानी की मानें तो सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड रहेगी. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से बदलते मौसम के बीच लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: अररिया, भागलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पटना, कटिहार समेत कई जिलों में रेट कम