Weather Forecast: बिहार में दो-तीन दिन मौसम बदला-बदला सा रहने वाला है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है. बिहार के भभुआ और बक्सर जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. मंगलवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में रहा. वहीं सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में दर्ज हुआ.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. संभावना जताई गई है कि प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो स्थान पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभवान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहा. मौसम आम तौर पर शुष्क रहा.


अधिकतम तापमान में अभी बदलाव नहीं


मौसम विज्ञानी ने बताया कि प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान सतही हवा की गति पांच से 10 किलोमीटर रहने की संभावना है.


16 और 17 मार्च के लिए अलर्ट


16 मार्च को राज्य के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 17 मार्च को प्रदेश के दक्षिणी भाग और उत्तर भागों के एक दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना बन रही है. 10 एमएम से 40 एमएम तक की बारिश का पूर्वानुमान है. वज्रपात से बचने को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें- बिहार के रहने वाले TTE की शर्मनाक करतूत, ट्रेन में महिला यात्री पर किया पेशाब, रेल मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन