पटना: मार्च के आधे महीने बीत चुके हैं. शुरुआत में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था लेकिन इन दिनों मौसम के करवट से राहत मिली है. बिहार के कई जिलों में आंधी पानी के आसार हैं तो कई जिलों में बारिश के भी संकेत मिले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से आज कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. जानिए आज प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है.
आज इन जिलों के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ भागों में आज मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. समस्तीपुर जिले के कुछ भागों में भी ऐसा ही रहेगा. इसके अलावा मधेपुरा और मधुबनी जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 30 से 40 किलो मीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा गोपालगंज, सीवान जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें.
अगले तीन दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
आज आंधी पानी के साथ बादलों की तेज गर्जना के अलावा हल्की बूंदाबांदी की संभावना है तो वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. 18,19 और 20 मार्च को प्रदेश के एक-दो स्थान पर आंधी, बारिश और बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है.
आंधी पानी के आसार को देखते हुए तापमान की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं दिखने वाला है. आज से अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश का मौसम सुहाना रहेगा. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर में अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच के आसपास रहेगा. पटना, नालंदा, गया, लखीसराय, जहानाबाद, बेगूसराय आदि जिलों के तापमान में खास अंतर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड के 12वीं वाले छात्र हो जाएं तैयार, रिजल्ट को लेकर यहां जानें अहम अपडेट