Bihar Weather Report: बिहार में बीते तीन-चार दिनों से मानसून सक्रिय था. खासकर दक्षिण बिहार में पटना सहित लगभग सभी जिलों में वर्षा हुई. कई जिलों में भारी बारिश भी हुई. उत्तर बिहार में भी वर्षा हुई है, लेकिन अब बिहार में आज (बुधवार) से मानसून कमजोर होने जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा को लेकर कोई बड़ी चेतावनी नहीं है. तापमान में बढ़ोतरी होगी और उमस भरी गर्मी से एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
बिहार में आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके चलते अगले 5 से 6 दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में वर्षा की कोई संभावना नहीं बन रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी ग्राफ के अनुसार आज (बुधवार) पश्चिमी इलाकों के कुछ भागों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, सीवान और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. हालांकि कल (गुरुवार) से राज्य में मानसून पूरी तरह कमजोर रहने वाला है.
प्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई?
राज्य में मानसून की कमजोर स्थिति बीते मंगलवार से ही दिखने लगी थी. मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट को देखें तो 24 घंटे में मात्र भभुआ में 95.2 और रोहतास में 93.02 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. औरंगाबाद में 64.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है. इसके अलावा गया में 57 मिलीमीटर, नवादा में 53.6 और बांका में 38.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा बक्सर में हल्की वर्षा हुई है.
सीतामढ़ी में 36.9 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
मानसून कमजोर पड़ने के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. राजधानी पटना में 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान रोहतास में 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में पुल पार करते समय 5 लोग बहे, एक ही बाइक से जा रहे थे सभी, 2 लापता