Bihar Weather Update: बिहार के दो जिलों के लोग आज रहें सावधान! पटना समेत कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी
Bihar Weather Forecast: बुधवार को सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर पटना रहा. यहां 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Bihar Weather Report: बिहार के कई जिले हीट वेव की चपेट में हैं. अप्रैल में पिछले एक सप्ताह से बिहार के दक्षिणी भागों समेत उत्तर पूर्व एवं उत्तर पश्चिम जिलों के तापमान में बढ़ोतरी और लू से लोग परेशान हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में इस वर्ष अप्रैल में ही भीषण गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अप्रैल में सामान्य से पांच से सात डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. खगड़िया, भागलपुर, पटना और शेखपुरा में सामान्य से छह डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया है. आज भी बिहार के दक्षिणी भागों के जिलों में उष्ण लहर और लू चलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के पटना के अनुसार, आज खगड़िया और शेखपुरा जिले में हाई अलर्ट किया गया है. इन दोनों जिलों में अधिकतम तापमान के साथ तीव्र उष्ण लहर की चेतावनी दी गई है. बीते बुधवार (19 अप्रैल) को भी पूरे बिहार में गर्मी से लोगों की हालत खराब रही. 19 जिले काफी गर्म रहे. इनमें 15 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही तो चार जिलों की स्थिति हीट वेव के साथ बेहद खराब रही.
मंगलवार की अपेक्षा तापमान में हल्की गिरावट
राजधानी पटना, पूर्णिया, छपरा, वाल्मीकि नगर, भागलपुर का सबौर, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, वैशाली, बेगूसराय, कटिहार, नवादा, नालंदा, समस्तीपुर का पूसा और सहरसा के अगवानपुर में हीट वेव की स्थिति रही साथ ही उष्ण लहर और लू भी चले. बीते बुधवार को मंगलवार (18 अप्रैल) की अपेक्षा तापमान में बहुत हल्की गिरावट देखी गई. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि दूसरे नंबर पर पटना रहा. यहां 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मंगलवार को शेखपुरा में 44.4 और पटना में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
बुधवार को सबसे कम तापमान किशनगंज में 37 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक बिहार के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा. दक्षिणी भागों के जिलों में उष्ण लहर और लू की संभावना बनी रहेगी, लेकिन तीन दिन के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से पटना, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, वैशाली, कटिहार, नवादा, नालंदा, समस्तीपुर और सहरसा जिलों में अगले दो दिनों के लिए लू की स्थिति की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी की गई है. इसके अलावा गया, खगड़िया, डेहरी, नवादा और बांका में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने जिसे बंद कमरे में पीटा उसने आज कैमरे पर खोल दी पोल, कहा- मैं BJP में जा रहा हूं