Bihar Weather: बिहार में होगी राहत की बारिश! मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
Bihar Weather Forecast: गुरुवार की रात औरंगाबाद और गया जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा चली है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है. जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा.
पटना: बिहार में बीते कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. स्थिति ये है कि कई जिलों के स्कूलों को अप्रैल में ही बंद करना पड़ा. राजधानी पटना समेत 17 जिले उष्ण लहर और लू की चपेट में हैं. आज शुक्रवार को भी कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है लेकिन बहुत जल्द लोगों को इससे राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 23 अप्रैल से बिहार के उत्तर पूर्व, दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य के करीब 20 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट देखी जा सकती है. कुछ-कुछ जगह पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी
गुरुवार की रात औरंगाबाद और गया जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा चली है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है. आज राज्य के जमुई, बांका और नालंदा जिले में अति तीव्र उष्ण लहर और तीखी गर्मी के साथ अधिसंख्य जगहों पर लू चल सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में भी तापमान में बढ़ोतरी के साथ उष्ण लहर और लू चलने की संभावना जताई गई है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुरुवार को कहां रहा सबसे अधिक तापमान?
बिहार के कई जिलों में गुरुवार को भी भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे. सबसे अधिक तापमान राजधानी पटना और शेखपुरा जिले में रहा. यहां का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार का औसत तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा. बिहार के तीन जिले खगड़िया, कटिहार और मोतिहारी में भीषण गर्मी के साथ अति तीव्र उष्ण लहर और अधिसंख्य स्थानों पर लू चलने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इन तीनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहा.
इसके अलावा बिहार के 14 जिले पटना, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, भागलपुर के सबौर, शेखपुरा, जमुई, वैशाली, बेगूसराय, बांका, नवादा, नालंदा, सीवान, समस्तीपुर और सहरसा जिले में भीषण गर्मी, उष्ण लहर और कई जगहों पर लू चलने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इन जिलों में येलो अलर्ट रहा.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Fire Broke Out: भागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले, जान बचाकर भागे लोग