Bihar Weather Update: बिहार में फिर दो दिन बाद बदल सकता है मौसम, कई जिलों में मिल रहे हैं बारिश के संकेत
Bihar Weather Forecast: गुरुवार को पिछले पांच दिनों के मुकाबले बिहार में तापमान कुछ ज्यादा रहा. मौसम साफ दिखा और सुबह से धूप भी निकली. जानें ताजा अपडेट.
Weather News 24 March 2023: आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसके साथ ही तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार दो दिनों तक तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखी जाएगी, लेकिन मौसम खुशनुमा रहेगा. पिछले पांच-छह दिनों में बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई है लेकिन गुरुवार (23 मार्च) से पूरे बिहार में मौसम साफ दिखा और सुबह से धूप भी निकली.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन के बाद फिर मौसम बदल सकता है. 26 और 27 मार्च को बिहार के कुछ भागों में बहुत हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. इनमें उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व सहित कुल 20 जिलों के कुछ-कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रह सकते हैं. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पिछले पांच दिनों के मुकाबले बिहार में तापमान कुछ ज्यादा रहा.
गुरुवार को कैसा रहा मौसम?
बिहार का औसत तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान रोहतास जिले के डेहरी में 32. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान छपरा में 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों के अंदर बिहार के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आठ से 10 किलोमीटर की रफ्तार से कई जगहों पर हवा चल सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार समुद्र तल से औसतन 5.8 किलोमीटर ऊपर एक द्रोणिका पछुआ हवाओं के साथ मौजूद है. इसके प्रभाव से आज शुक्रवार को बिहार के किसी भी जिले में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या नीतीश फिर NDA से करने वाले हैं गठबंधन? BJP बोली- राजनीति में कोई भी किसी का परमानेंट दुश्मन नहीं