फरवरी के अंतिम दिनों में ही बिहार तपने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक हवा के रुख में आए बदलाव की वजह से राज्य में तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. हालत यह है कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे मधुबनी में पारा करीब 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में अधिकतम तापमान और बढ़ेगा.
क्या है अगले चार दिनों का अनुमान
मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र ने अगले चार दिन तक (एक मार्च तक) राज्य में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. उसका कहना है कि इस दौरान न्यूनतम और अधिकत तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.मौसम विभाग ने राज्य के लिए किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है. राज्य के किसी भी हिस्से में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. राज्य में सुबह और शाम में ठंड का आंशिक असर देखने को मिल रहा है.
राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.विभाग के मुताबिक शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी के सामान्य तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस का बदलाव दर्ज किया गया. वहीं मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा का 29.6 डिग्री सेल्सियस, सिवान का 30.0 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 30.2 डिग्री सेल्सियस, समस्तीपुर का 30.6 डिग्री सेल्सियस, सुपौल का 30.3 डिग्री सेल्सियस, गया का 31.6 डिग्री सेल्सियस, नवादा का 30.4 डिग्री सेल्सियस, जमुई का 30.4 डिग्री सेल्सियस और कटिहार का 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर आज राज्य के प्रमुख शहरों के तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो राजधानी पटना में पारा 13 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. गया में नौ से 31 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 16 से 32 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 14 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें