Bihar Weather Today: बिहार में तापमान 37 डिग्री के पार, कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज भी हल्की वर्षा की संभावना है. मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं. जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.
Bihar Weather Today 27 March 2023: बिहार में धीरे-धीरे पसीना बहाने वाली गर्मी शुरू हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के अनुसार बिहार के सभी जिलों में तापमान में अब वृद्धि होगी. रविवार (26 मार्च) को बिहार के तीन जिले रोहतास, गया और औरंगाबाद के कुछ-कुछ स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा दक्षिण बिहार में पटना समेत एक-दो स्थानों पर कुछ समय के लिए तेज हवा चली लेकिन पूरे दिन तापमान में कोई कमी नहीं देखी गई.
सोमवार (27 मार्च) को बिहार के दक्षिण-मध्य के पटना, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और दक्षिण-पूर्व बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई एवं खगड़िया के एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं लेकिन तापमान कम होने वाला नहीं है. इन जिलों के तापमान में भी वृद्धि होगी. इसके अलावा दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों के तापमान में वृद्धि होगी.
रविवार को पटना समेत पांच जिले रहे गर्म
उत्तर बिहार के जिलों में आज बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. तापमान में वृद्धि होगी. रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार का औसत तापमान 33 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शेखपुरा में 37.2 डिग्री, बांका में 36.6 डिग्री, रोहतास जिले के डेहरी में 36.2 और पटना में 35.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने का अनुमान नहीं है. एक से दो डिग्री आगे-पीछे हो सकता है.
इन कारणों से मौसम में हो रहा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ लाइन जो बिहार से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक था, अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर मध्य प्रदेश, विदर्भ मराठवाड़ा एवं आंतरिक कर्नाटक तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश तो होगी लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- BPSC 68th PT Result 2023: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आया, सफल हुए 3590 उम्मीदवार, यहां करें चेक