Bihar Weather Today: बिहार के इन इलाकों में आज बारिश का अलर्ट, जानिए-अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम
Weather Today in Bihar: बिहार के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में तापमान 38 डिग्री से 30 डिग्री तक रहा.
Bihar Weather Update: मार्च की शुरुआत से ही बिहार में गर्मी बढ़ने लगी थी, लेकिन अब राज्य में मौसम करवट लेने वाला है. दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर बिजली के साथ ही बादल गरजेंगे. राजधानी पटना में भी आज बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटना में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना है. पटना में तीन अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रह सकता है.
किसानों की बढ़ी चिंता
वहीं बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. खासकर किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है. किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल को बचाना है. साथ ही किसानों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं, क्योंकि आकाशीय बिजली गिर सकती है.
इसके साथ ही मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे समय में कई मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे रखी है. लोगों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें. बारिश और बादलों की वजह से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन ज्यादा बदलाव नहीं होगा. वहीं कल यानी एक अप्रैल को भी पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में तापमान 38 डिग्री से 30 डिग्री तक रहा.