Bihar Weather News 4 July 2024: बिहार के लगभग सभी जिलों में कहीं भारी तो कहीं रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल (05 जुलाई) तक पूरे प्रदेश में दिन-रात झमाझम बारिश के संकेत हैं. आज गुरुवार (04 जुलाई) को राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है. धूप निकलने की संभावना कम है. पूरे दिन बद्रीनुमा मौसम रहेगा.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बिहार से लेकर दक्षिणी असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज गुरुवार को सभी जिलों में वर्षा के साथ सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर और बक्सर जिले में कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


पटना समेत 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना


मौसम विभाग का कहना है कि आज राजधानी पटना समेत 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 16 जिलों में सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पटना, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा होने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.


बीते बुधवार को सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार के सभी जिलों में 30 डिग्री से नीचे तापमान रहा. पटना में 29.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. तापमान में गिरावट के साथ-साथ बुधवार को पटना समेत राज्य के सभी जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा हुई. सीवान में सबसे अधिक 235.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. पूर्वी चंपारण में 218 मिलीमीटर वर्षा हुई है. खगड़िया में 188.2, गोपालगंज में 174.4, सहरसा में 147.6, मुजफ्फरपुर में 140, भोजपुर में 129.2, कटिहार में 127 और गया में 106.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: बिहार में अब नहीं गिरेंगे पुल-पुलिया! सजग हुई नीतीश सरकार, उठाए जाएंगे ये कदम