Weather News Today 13 August 2024: बिहार में हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कल बुधवार (14 अगस्त) से अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का यह पूर्वानुमान है. बीते सोमवार को मौसम कुछ कमजोर रहा. खासकर दक्षिण बिहार में तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भरी गर्मी रही. आज (मंगलवार) के मौसम की बात करें तो पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. पांच जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास शामिल है. वहीं उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाके में भी वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बन रही है. राजधानी पटना सहित मध्य इलाके में आज मानसून बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा.


कटिहार में सबसे अधिक हुई बारिश


बीते सोमवार को सभी जिलों में हल्की या बहुत हल्की वर्षा हुई है. पटना मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक कटिहार में 84.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद सीतामढ़ी में 75.8 मिलीमीटर और नवादा में 74.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. जमुई में 61 मिलीमीटर, बक्सर में 55.6, पूर्णिया में 55.2, मुजफ्फरपुर में 54.2, शेखपुरा में 52.2, मधुबनी में 50.02, लखीसराय में 49.2, भागलपुर में 45.6 और गया में 43.5 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. सीवान, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद में भी मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई जबकि पटना के पश्चिमी इलाके में भी बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई है.


पटना में 34.6 डिग्री रहा अधिकतम तापमान


सोमवार को पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी रही. राजधानी पटना में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा. सबसे अधिक अरवल में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को राज्य का औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहा. आज मंगलवार को तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होंगे ये निर्माण कार्य