Bihar Weather Today: देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार (Bihar) में भी तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी जारी है. मार्च महीने में ही वहां के लोगों को अप्रैल-मई वाली गर्मी का अहसास होने लगा है. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि मार्च से ही गर्मी ने सभी के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं. खास बात यह है कि पछुआ हवा की वजह से इस बार मार्च में लू चलने की भी आशंका है. गर्मी की तपिश को देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department Patna) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 


पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में शुक्रवार को भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी तीन दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने उम्मीद है. मौसम विभाग पटना के मुताबिक बिहार के भागलपुर में शुक्रवार सुबह का तापमान 20 डिग्री, गया में 15.2 डिग्री, पटना में 19.4 डिग्री, अररिया में 17.91 डिग्री, पूर्णिया में 17.06 डिग्री, औरंगाबाद में 18.01 डिग्री और बेगूसराय में 15.51 डिग्री दर्ज किया गया. 


अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री रहने की आशंका 


बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री रहने की आशंका है. जिन जिलों में तापमान ज्यादा रहने की आशंका है उनमें पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद सहित कई अन्य जिले भी शामिल हैं. दो मार्च को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विभाग पटना के मुताबिक आने वाले दिनों में पछुआ हवा और तेज चलने का पूर्वानुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी बढ़ने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें: Patna: पटना NMCH के एचओडी संजय कुमार दो दिन से लापता, गांधी सेतु पर लावारिश हालत में मिली कार