Weather Forecast News Bihar 02 November 2022: प्रदेश में अभी सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में कुछ दिनों बाद बदलाव भी देखने को मिलेगा. साथ ही पारे में गिरावट होने के साथ ही ठंड भी शुरू हो जाएगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के अनुसार मंगलवार को गया में सबसे कम 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी कैसा रहेगा मौसम?
पटना समेत प्रदेश में अभी पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह है. इसके प्रभाव से बिहार में अगले पांच दिनों के मौसम की बात करें तो शुष्क बने रहने की संभावना है. इन पांच दिनों में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का अहसास होगा.
एक नजर में जानें मौसम की जरूरी बातें
- अभी पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह है.
- पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम रहेगा शुष्क.
- सुबह और शाम गुलाबी ठंड का अहसास होगा.
- सुबह व शाम में हल्की धुंध की संभावना है.
बदलते मौसम में रहें सावधान
बिहार के लोगों को सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास जरूर होगा लेकिन राहत की बात है कि अभी दिन में मौसम ठीक रहेगा. धूप निकलेगी. हालांकि गांव या नदी किनारे वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम में हल्की धुंध की संभावना है. बदलते मौसम में अभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. तबीयत खराब होने की संभावना ज्यादा होती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा तो वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतास, वाल्मीकि नगर पूर्णिया को छोड़ अन्य जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि देखी गई.
यह भी पढ़ें- Mokama By Election 2022: 'टक्कर तो जबरदस्त है सर…' आंकड़ों और जनता की राय से समझें कौन करेगा मोकामा में 'राज'