West Bengal Assembly Election: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है. बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी काफी जोर लगा रही है, लेकिन पार्टी ने अभी तक चेहरा घोषित नहीं किया है. इसे लेकर ही तेजस्वी ने बीजेपी को घेरा है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी है. सारे केंद्रीय मंत्री लेकर बीजेपी बंगाल में बारात लेकर आई है. इनका दूल्हा कौन है? एक भी बीजेपी के नेता का नाम बता दीजिए जो सरकार चलाने में ममता बनर्जी से ज्यादा अनुभवी हो. जिस नेता को विधानसभा का अनुभव ही ना हो आप उसे सत्ता सौपेंगे?''


इससे पहले तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट की. उन्होंने बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ भेंट करके बाहर निकलने के बाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में बीजेपी को आगे बढ़ने से रोकना है. हालांकि उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि आरजेडी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके चुनाव लड़ेगी या नहीं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव 'आदर्शों एवं मूल्यों' को बचाने की लड़ाई होगी.


पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे


बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च, एक, छह, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. बीजेपी यहां सत्तारूढ़ टीएमसी और गठबंधन को कड़ा मुकाबला दे रही है.


यह भी पढ़ें-


बिहार की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, CM नीतीश हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना