बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में बुधवर को बड़ा हादसा हो गया. बगहा के कैलाश नगर घाट से यात्रियों के लेकर दियारा जा रही नाव गंडक नदी में पलट गई. नाव पर कुल नौ लोग सवार थे, जो गंडक नदी की तेज धार में बहने लगे. नाव पलटने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय नाविकों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया. जबकि दो लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पोल से टकरा कर पलटी नाव
दरअसल, यात्रियों से भरी नाव नदी में खड़े पोल से टकरा गई, टक्कर की वजह से नाव नदी में पलट गई. बता दें कि प्रतिदिन हजारों लोग बगहा से खेती करने के लिए गंडक पार कर शहर की ओर जाते हैं. यह पहली दफा नहीं है, इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे घटनाओं के पीछे प्रशासन की लापरवाही है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी बताया कि पोल से टकरा कर नाव पलटी है. कुल नौ लोगों में से सात को रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि दो लोग जो लापता हैं, उनके संबंध में पता लगाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.
मानने को तैयार नहीं लोग
ध्यान देने वाली बात है कि बिहार का पश्चिमी चंपारण जिला हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में रोजमर्रा के सामान लाने के लिए लोग नाव का प्रयोग कर रहे हैं. नदियों में सरकार की ओर से छोटे नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. सामान लाने और ले जाने के लिए वे छोटे नाव से सफर कर रहे हैं, जिससे हादसे का डर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किशोर को किया बरी
रोहतास: कैदी मौत मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने, क्षमता से अधिक लोग वाहन में थे सवार