बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो हैं, जिन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव के पास एनएच-727 की है. बताया जा रहा है कि बहुअरवा गांव के समीप अनियंत्रित ब्रेजा कार एक घर में घुस गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं.


जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बहुअरवा गांव के पास वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने एनएच-727 किनारे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ब्रेजा कार झोपड़ी नुमा घर में घुस गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कपड़ा धोने वाली RJD उम्मीदवार मुन्नी देवी के पास 23 लाख की संपत्ति, नामांकन के बाद BJP पर हुईं हमलावर


आक्रोशित लोगों ने शव को रोका


इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिए बेतिया भेजा है. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, पुलिस ने ब्रेजा कार चालक और उसके मालिक के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. इधर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों में चीख पुकार मच गया.


ये भी पढ़ें- Darbhanga News: पहले महिला को किया अगवा फिर धूप में बिजली के पोल से बांधकर किया प्रताड़ित, पुलिस ने कराया मुक्त