Bihar Weather Today: पछुआ की वजह से बिहार में मौसम बदला-बदला सा हो गया है. धीरे-धीरे तापमान में भी अब हर दिन गिरावट हो रही है. मंगलवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रहा. वहीं, अगर गया की बात करें तो यह मंगलवार को राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बुधवार को भी तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.
गया और पूर्णिया में छाया रहा कोहरा
मंगलवार की सुबह पटना में काफी ठंड रही. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को इसका अहसास कम हुआ. शाम के बाद एक बार फिर पारा तेजी से गिरा. रात आठ बजे के बाद ठंड काफी बढ़ गई. गया और पूर्णिया में मंगलवार को कोहरा छाया रहा. आज भी सुबह में धुंध छाई रहेगी. वर्तमान में पश्चिमी हवाओं में काफी नमी है. ऐसे में पछुआ की गति के साथ ठंड में वृद्धि होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: केले के घौद पर तेजस्वी और रेचल की तस्वीर, भैया-भाभी के लिए खास गिफ्ट लेकर पहुंचे RJD समर्थक
कैसा होगा आज का तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में बादल छाए रहेंगे. दिन में धूप खिली रहेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. दोपहर के बाद धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री तक जा सकता है. यहां भी सुबह में आंशिक रूप से बादल हैं. हालांकि दिन में धूप निकलेगी. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी की तो नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? पटना में दिया जवाब