Bageshwar Dham: तेज प्रताप यादव का निशाना, कहा- 'बागेश्वर धाम सरकार का सपना कभी पूरा नहीं होगा'
Bageshwar Dham Sarkar: तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी की जमीन खिसक गई है इसलिए अमित शाह बार-बार यहां आ रहे हैं. 2024 में बिहार की जनता महागठबंधन को जिताएगी.
बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुरुवार (16 फरवरी) को अचानक आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ बैठक की. बैठक करने के बाद जब तेज प्रताप बाहर निकले तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया. इस दौरान उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर जमकर हमला बोला. आरजेडी नेता तेज प्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि भारत सभी धर्मों का है और सभी समुदाय के लोग यहां आपस में मिलकर रहते हैं.
25 फरवरी को एनडीए की रैली पर कही ये बात
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और एनडीए की 25 फरवरी को होने वाली रैली को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की. बता दें कि 25 फरवरी को महागठबंधन द्वारा आयोजित की जा रही रैली में महागठबंधन के सभी नेता शामिल होने जा रहे हैं, जबकी एनडीए द्वारा आयोजित रैली में अमित शाह हिस्सा लेंगे. एनडीए की रैली को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी की जमीन खिसक गई है, इसलिए अमित शाह लगातार बिहार आ रहे हैं, लेकिन बिहार आने से बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार की जनता महागठबंधन को जीत दिलाएगी.
महागठबंधन की रैली पर टिकी सभी की निगाहें
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. इसी ताकत के प्रदर्शन के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से 25 फरवरी को महागठबंधन बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहा है. इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. रैली से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने की उम्मीद है. महागठबंधन की इस रैली पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.