73rd Republic Day: ये क्या! बेगूसराय में 'मुखिया जी' ने फहराया दो रंगों वाला झंडा, अब कार्रवाई की मांग कर रहे लोग
वायरल हो रहा वीडियो जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत का है, जिसमें भवानंदपुर पंचायत की नवनिर्वाचित महिला मुखिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो ही रंग के झंडे को फहराया गया.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया ने दो रंगों वाला झंडा फहराया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो झंडा हवा में लहराता हुआ दिख रहा है, उसमें केसरिया और सेफद रंग की पट्टी तो है लेकिन हरे रंग की पट्टी पूरी तरह से गायब है. ऐसे में स्थानीय लोग झंडे का अपमान बता कर मुखिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नवनिर्वाचित मुखिया ने की बड़ी गलती
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत का है, जिसमें भवानंदपुर पंचायत की नवनिर्वाचित महिला मुखिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो ही रंग के झंडे को फहराया गया. तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा सकता है कि किस ढंग से राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है.
हालांकि, झंडोत्तोलन के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा दो रंग के झंडे को नीचे उतारा गया और पुनः तिरंगा झंडा फहराया गया. लेकिन तस्वीरें सामने आने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से उक्त कार्य के लिए कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस संबंध में स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है. लोगों का कहना है कि मुखिया पर कार्यवाई हो. नहीं तो वे खुद इस घटना के संबंध में माफी मांगें. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त से बाहर है. इसके लिए लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें -