पटना: ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए बिहार में तैयारी पूरी कर ली गई है. देश में ओमिक्रॉन के मामले तो बढ़ ही रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. नए मामले अचानक आने लगे हैं. ऐसे में सरकार ने सारी व्यवस्था कर ली है. लोगों के इलाज की पूरी तैयारी है. दवाई, ऑक्सीजन समेत हर तरह की तैयारी है. ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार (Janta Darbar) के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही. 


कल अहम फैसला ले सकते हैं मुख्यमंत्री


बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर तैयारी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, " इतनी तेजी से मामला बढ़ जाएगा, ये तो सोचा भी नहीं था. आज यहां भी छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही आईएमए के कार्यक्रम में शामिल हुए 86 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जो बेहद दुखद है. इस पर हम लोग देखकर कल कुछ निर्णय लेंगे. फिलहाल सबको सचेत रहने की जरूरत है."


Jehanabad News: ट्रकों से अवैध वसूली करने का वीडियो VIRAL होने पर नपे दो होमगार्ड जवान, एसपी ने की कार्रवाई


ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था 


सीएम ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. साथ ही ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है. ऐसे में कल तक देख कर फिर हम लोग जैसे होगा, वैसा निर्णय लेंगे. हमलोग लोगों को जागरूक करेंगे कि कैसे बचना है. कल तक देखने के बाद हम लोग मिल बैठकर बातचीत करके कुछ तैयारी करेंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: ट्रोलर्स परेशान हुईं पूर्व जिप अध्यक्ष, इस वजह से सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे बदमाश


Bihar Corona Update: NMCH में कोरोना विस्फोट, 96 डॉक्टर पाए गए संक्रमित, MBBS की परीक्षा स्थगित