पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी है. बिहार में फिलहाल तेल के दामों में स्थिरता देखने को मिल रही है. अररिया में सोमवार को पेट्रोल 109.23 है. शनिवार को हालांकि अररिया में पेट्रोल की कीमत एक रुपये कम थी. इसके अलावा अरवल में 107.81 रुपये प्रति लीटर है. औरंगाबाद में सोमवार को पेट्रोल के दाम 108.32 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं बांका में कीमत 108.72 है. 


राजधानी में कीमत


राजधानी पटना में सोमवार को को पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर है. शनिवार के मुकाबले रविवार को पटना में पेट्रोल एक रुपये सस्ता हुआ है. डीजल के रेट 94.04 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही गया में पेट्रोल के दाम 107.94 रुपये प्रति लीटर कीमत है. कटिहार में 108.70 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. खगड़िया में भाव 107.59 रुपये प्रति लीटर है.


जिलों में रविवार को कीमत
 
बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 106.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर है.
 
भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है.
 
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 107.87 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है.
 
बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.76 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.46 रुपये प्रति लीटर है.
 
दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
 
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 108.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.16 रुपये प्रति लीटर है.
 
जहानाबाद- किशनगंज में पेट्रोल के दाम 107.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है.


रोहतास- रोहतास में पेट्रोल के दाम 108.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.50 रुपये प्रति लीटर है.


सहरसा- सहरसा में पेट्रोल के दाम 108.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 94.79 रुपये प्रति लीटर है.