Petrol Diesel Price Today in Bihar: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए गए हैं. आज भी तेल की कीमत स्थिर है. यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है. गौरतलब है कि 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश 5 रुपये और 10 रुपये कम कर दिए थे.. उसके बाद कई राज्यों ने भी तेल पर वैट कम कर आम जनता को राहत दी थी. हालांकि बिहार में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के पार ही बना हुआ है. चलिए यहां जानते हैं प्रदेश की राजधानी पटना सहित, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितनी कीमत पर बेचा जा रहा है.
बिहार के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट
- पटना- पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर
- भागलपुर- पेट्रोल 106.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर
- दरभंगा- पेट्रोल 106.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर
- मधुबनी- पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
- मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79रुपये प्रति लीटर
- नालंदा- पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर
- पूर्णिया - पेट्रोल 107.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर
- गया- पेट्रोल 106.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला