'आफत' की लपट, दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ित किसान का छलका दर्द, कहा- सब बर्बाद हो गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के बीड़ी पीकर खेत में फेंक दिया, जिस कारण कई बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने वराव-दिनारा पथ को कुछ देर के लिए जाम कर हंगामा किया.
!['आफत' की लपट, दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ित किसान का छलका दर्द, कहा- सब बर्बाद हो गया Wheat crop planted in two thousand bighas burnt to ashes, pain of the farmer spilled, said - everything ruined ann 'आफत' की लपट, दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ित किसान का छलका दर्द, कहा- सब बर्बाद हो गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/edb1a419cd03731b08c6ea0632f04c98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच किसानों की फसल जलने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के रोहतास जिले के धर्मपुरा थाना के पड़वा और परसिया गांव में दो हजार बीघे में लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में परसिया गांव निवासी हीरालाल साह की पत्नी लीलावती देवी भी झुलस गई, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उनकी गाय की भी जलकर मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
फसल के साथ-साथ पत्नी और गाय को खोने के बाद हीरालाल साह का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने रोते बिलखते कहा कि सब बर्बाद हो गया. बता दें कि मंगलवार की दोपहर पड़वा गांव में अचानक कहीं से चिंगारी उड़ी, जिस कारण खेत में आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के बीड़ी पीकर खेत में फेंक दिया, जिस कारण कई बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने वराव-दिनारा पथ को कुछ देर के लिए जाम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगी घटना 11 बजे हुई. इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए लगभग 2 घंटे बाद पहुंची.
Bihar News: शेल्टर होम की 'सच्चाई' बताना पड़ा महंगा, एसपी ने बैरिया थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को पलट दिया. साथ ही गाड़ी में लगे वारयलेस को भी तोड़ दिया. बता दें सैकड़ों बीघा खेत में लगी आग को बुझाने के पांच छोटी दमकल और एक बड़ी दमकल की गाड़ी पहुंची थी, लेकिन वो आग बुझाने में असमर्थ दिखी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
अधिकारियों ने लोगों को कराया शांत
इधर, घटना की सूचना पाकर बीडीओ रामजी पासवान, नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष ददन राम, जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्र , बीडीसी ब्रिज बिहारी पांडे, वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बता दें कि जिनकी फसल जली है, उसमें पड़वा गांव वैधनाथ सिंह, आशुतोष सिंह, उमाशंकर सिंह, भरत सिंह, अरुण सिंह, गोपाल शम्भू कुमार समेत कई किसान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)