सीएम नीतीश की लाइन पर चल रहे उनके मंत्री, अपराध के संबंध में पूछने पर कहा- 15 साल पहले...
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार गंभीर है. अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी. हो सकता है कि थोड़ा समय लगे लेकिन सजा मिलना तय है. हम भी यही चाहते हैं कि कहीं पर क्राइम ना हो.
कैमूर: बिहार सरकार के मंत्री भी आज कल सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की लाइन पर चलने लगे हैं. उन्होंने भी 15 साल बनाम 15 साल पर बात करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला बिहार के कैमूर का है, जहां रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी से जब राज्य में बढ़ रहे अपराध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर है. लेकिन आज 15 साल पहले वाली स्थिति नहीं है. 15 साल पहले वाला ग्राफ अब नहीं है.
मीडिया के सामने जोड़ लिए हाथ
बिहार के रोहतास में शनिवार की रात कांग्रेस विधायक के भतीजे को गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर है. अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी. हो सकता है कि थोड़ा समय लगे लेकिन सजा मिलना तय है. वहीं, जब उनसे चुनाव के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़ लिए और सवाल ना करने की गुजारिश की.
दरअसल, मुकेश साहनी कल बिहार के कैमूर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जब उनसे बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामले के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ ना कुछ तो आरोप लगाएगा ही. इसके लिए बहुत ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सरकार गंभीर है. हम भी यही चाहते हैं कि कहीं पर क्राइम ना हो. आने वाले समय में सरकार इस पर मजबूती से काम करेगी और जहां चूक हो रही है, उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी.
महंगाई पर दिया था अटपटा बयान
गौरतलब है कि मंत्री मुकेश सहनी ने कल महंगाई को लेकर भी अटपटा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर गंभीर है. हम लोग चाहेंगे कि महंगाई कंट्रोल हो. लेकिन कल तक दो हजार कमाने वाले, आज दो लाख रुपये कमा रहे हैं. अगर उनके कमाने की क्षमता बढ़ेगी तो महंगाई बढ़ेगी ही, लेकिन फिर भी सरकार गंभीर है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में फ्री होगा कोरोना वैक्सीनेशन, प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकार करेगी इंतजाम- नीतीश कुमार बिहार: दारोगा हत्याकांड में थानाध्यक्ष और SI की भूमिका संदिग्ध, SP ने दोनों को किया निलंबित