पटना: बीते दिनों अपने गुस्से की वजह से चर्चा में रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को आरएलएसपी-जेडीयू मिलन समारोह में अपने एंग्री मैन वाले रूप पर सफाई दी. उन्होंने कहा, " मीडिया बंधुओं से कहना चाहूंगा कि मैं गुस्सा नहीं होता हूं, कई बार कहने का अंदाज ऐसा हो जाता है. हाथ जोड़े सीएम नीतीश ने कहा कि हम गुस्सा नहीं करते. हम सदन में समझाते हैं, नियम बताते हैं. नहीं मानना मत मानो, हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते."


उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि हमें कुछ बेहतर करना है, तो हम सेवकों को बताइये कि कहां काम करने की जरूरत है. सदन में भी मैंने कहा है कि सवाल पूछने का सबको मौका मिले. गौरतलब है कि बीते दिनों नीतीश कुमार अपने तेवर की वजह से नकारात्मक तौर पर चर्चा में रहे थे. उन्होंने सदन में सवाल-जवाब के बीच आरजेडी एमएलसी सुबोध राय को फटकार लगाई थी.


सदन में उनके ऐसे व्यवहार की विपक्ष ने आलोचना की थी. यहां तक कि आरजेडी के एक विधायक बीपी नापने वाली मशीन और आला लेकर विधानसभा पहुंच गए थे. इसी मामले में आज सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि भाई हमारा भी थोड़ा ख़्याल रखिए. मैं कुछ समझाता हूं. लेकिन इसमें मेरा व्यक्तिगत कोई स्वार्थ नहीं है.


गौरतलब है कि आरएलएसपी के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा आज पार्टी के सभी नेताओं के साथ जेडीयू में शामिल हो गए. इसी मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मिलन समारोह में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले बहुत दिनों से बातचीत चल रही थी. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से कई बार चर्चा हुई. वशिष्ठ बाबू के साथ चर्चा हुई. मैंने कहा कि साथ आ जाएंगे अच्छा हो जाएगा. साथ मिलकर काम करेंगे. हम पहले भी एक थे और अब भी एक हैं. साथ मिलकर हम देश के लिये काम करेंगे.


सीएम नीतीश ने कहा कि ये विलय कोई मामूली बात नहीं बड़ी बात है. लोग सोशल मीडिया पर अनाप शनाप प्रचार करते हैं. उन्हें कहने का अधिकार है, कहते रहे. लेकिन हम कहते हैं कि कोई गलत बात करता है, तो जवाब दे दीजिए. साथ ही पॉज़िटिव बात की भी चर्चा कीजिए.